14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांंचवीं के छात्र ने साजिश रच पापा से मांगी थी रंगदारी

मझौलिया में एचएम के घर परचा चिपकाकर कर दस लाख रुपये मांगने का मामला, मम्मी-पापा व परिजनों को डराने की थी नीयत परिजनों ने मुजफ्फरपुर के स्कूल में कराया था नामांकन, हॉस्टल में रहकर कराना चाहते थे पढ़ाई हॉस्टल से लौटने के बाद मासूम ने रची रंगदारी की साजिश, परिजनों को डराकर घर पर ही […]

मझौलिया में एचएम के घर परचा चिपकाकर कर दस लाख रुपये मांगने का मामला, मम्मी-पापा व परिजनों को डराने की थी नीयत

परिजनों ने मुजफ्फरपुर के स्कूल में कराया था नामांकन, हॉस्टल में रहकर कराना चाहते थे पढ़ाई
हॉस्टल से लौटने के बाद मासूम ने रची रंगदारी की साजिश, परिजनों को डराकर घर पर ही रुकना चाहता था
फिल्म देख मन में आयी खुराफात , आनन-फानन में परचा फेंक मांग ली दस लाख की रंगदारी
बेतिया : उम्र महज 11 वर्ष. 5वीं कक्षा का छात्र. मासूम चेहरा. लेकिन दिमाग में भारी खुराफात. शरारत भी ऐसी कि अपने ही घर पर रंगदारी का परचा चस्पा मम्मी-पापा से दस लाख रुपये की मांग. नहीं देने पर पापा व दोनों चाचा के हत्या की धमकी. पुलिस के सूचना देने के बाद तुरंत दूसरा परचा. धमकी पुलिस को सूचना देकर नहीं किया अच्छा.
भले ही यह कहानी नाटकीय लग रही हो, लेकिन यह पूरी तरह से सच्ची है. जो तीन दिन पहले बुधवार की रात मझौलिया में लालसरैया में घटित हुई़ जहां एचएम शशि कुमारी से दस लाख की रंगदारी की मांग हुई़ यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही मासूम बेटे ने रची और अंजाम भी दिया़
मामले की जांच में जुटी पुलिस के लिए यह पहला अनुभव था कि जब कोई रंगदारी मांगने वाला कोई बड़ा अपराधी नहीं बल्कि उनके 11 साल का मासूम छात्र था. उसकी नीयत अपने मम्मी-पापा से रंगदारी लेने की कत्तई नहीं थी. बल्कि वह उन्हें डराना चाहता था. भय पैदा करना चाहता था कि वह उसे हॉस्टल नहीं भेजें और घर पर ही रख पढ़ाई करायें.
हालांकि लगातार रंगदारी के दो परचे व दिवाल पर धमकी भरा मैसेज के इस मामले की तफ्तीश के बाद पुलिस तह तक पहुंची तो वह भी सन्न रह गई़
मासूम छात्र के दिमाग में इस तरह की खुराफात पुलिस को अचंभित कर दिया़ हालांकि मासूम से पूछताछ में पुलिस को सभी घटना पता चल गई़ छात्र के माता-पिता को सख्त हिदायत व मासूम छात्र की काउंसिलिंग के बाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया है़
मुजफ्फरपुर में कराया था नामांकन
बच्चों को अपनी मरजी बिल्कुल नहीं थोपें. बच्चों के भीतर जो रुचि हो उसी में कॅरियर तलाशें. कम उम्र के बच्चों को बेहतर ख्याल की आवश्यकता होती है़ उन्हें ऐसी चीजों से दूर रखें जो उनके विकास में बाधक हो और उनके दिमाग पर प्रतिकूल असर डाले.
विनय कुमार, एसपी बेतिया
क्या है मामला
बीते बुधवार को लालससैरया दूबे टोला की रहने वाली एचएच शशि कुमारी के मकान पर एक परचा लिखा मिला था. जिसके माध्यम से दस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी़ नहीं देने पर एचएम पति बृज किशोर पांडेय व इनके दो भाईयों के हत्या की धमकी दी गई थी़ मामले की सूचना पाकर पुलिस इस जांच कर ज्यों थाना लौटी, वैसे ही दूसरा परचा खिड़की के पास मिला़ इसमें धमकी दी गई कि तुम लोगों ने पुलिस को सूचना देकर अच्छा किया़ इसके दो दिन बाद शुक्रवार को दीवाल पर फिर धमकी भरा मैसेज लिखा मिला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें