Advertisement
शहर की अधिकतर सड़कें डूबीं, दुकानों में घुसा पानी
बेतिया : लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर की अधिकांश सड़कें जल मग्न हो गयी हैं . मीना बाजार, हॉस्पिटल रोड समेत कई मुख्य पथों पर लगभग तीन फिट पानी बहने लगा है. नप की सारी व्यवस्था सावन की इस बरसात में फेल हो गयी. विश्वामित्र मार्केट के सभी दुकानों में पानी […]
बेतिया : लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर की अधिकांश सड़कें जल मग्न हो गयी हैं . मीना बाजार, हॉस्पिटल रोड समेत कई मुख्य पथों पर लगभग तीन फिट पानी बहने लगा है. नप की सारी व्यवस्था सावन की इस बरसात में फेल हो गयी. विश्वामित्र मार्केट के सभी दुकानों में पानी लग गया.
जबकि बुधवार को नप प्रशासन इस क्षेत्र से घंटों मशक्कत कर पानी निकाला. लेकिन बुधवार की शाम व रात में हुई झमाझम बारिश से फिर यह मार्केट डूब गया है.
सरकारी कार्यालय व आवास में भी घुसा पानी : बरसात ने आम लोगों के साथ ही अधिकारियों को भी परेशानी में डाल दिया है. कई सरकारी आवास में भी बरसात का पानी घुस गया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता का आवास में भी आरिश का पानी भर गया है.
वही जिला उद्यान पदाधिकारी व जिला निबंधन कार्यालय का परिसर में भी जल जमाव की समस्या की उत्पन्न हो गयी है. नर्स क्वार्टर तो पहले से ही पानी में डूबा हुआ है.
खेतों में बढ़ा पानी फसल डूबी
लगातार हो रही बारिश से किसानों की समस्या भी इस क्षेत्र में बढ़ गयी है. पहले समय पर बारिश नहीं हुई.
इससे पंपसेट के सहारे लोगों ने धान के बिचड़े की रोपनी की. अब इतनी बारिश हो रही है कि धान के बिचड़े भी बरसात के पानी में डूब गये हैं. किसान खेतों से पानी निकालने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement