Advertisement
अखाड़े में हैरतअंगेज प्रदर्शन
बेतिया : शाम ढलते ही शहर में लाठी-डंडा व पारंपरिक हथियार को लेकर युवाओं व बुजुर्गों की टोली सड़क पर उतर गयी. ताशा व ढ़ोल पर लाठी भांजते हुए लोग हुजूम में आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान जय शिव-जय शिव व बजरंग बली का नारा से पूरा शहर गूंज उठा था. काफी दिनों से […]
बेतिया : शाम ढलते ही शहर में लाठी-डंडा व पारंपरिक हथियार को लेकर युवाओं व बुजुर्गों की टोली सड़क पर उतर गयी. ताशा व ढ़ोल पर लाठी भांजते हुए लोग हुजूम में आगे बढ़ रहे थे.
इस दौरान जय शिव-जय शिव व बजरंग बली का नारा से पूरा शहर गूंज उठा था. काफी दिनों से चली आ रही प्रथा के तहत सभी अखाड़ा का गोल राजडय़ोढ़ी परिसर पहुंची और हैरत-अंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया. बसवरिया, कालीबाग, बुलाकी सिंह चौक, राजगुरु चौक, हरिवाटिका, बारी टोला, संत घाट, खिरिया घाट, जमादार टोला व बरवत सेना गांव से भी खिलाड़ियों की टोली शहर में पहुंची. नगर के विभिन्न चौक -चौराहों पर कला का प्रदर्शन करते हुए राजडय़ोढ़ी परिसर पहुंचे.
बेहतर प्रदर्शन करनेवाले होंगे पुरस्कृत
जिला संयोजक चुन्नू श्रीवास्तव ने बताया कि अखाड़ा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व झांकी को भी पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर तरुण गुप्ता, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
नि: शुल्क पेयजल की सुविधा
विश्व हिंदू परिषद की ओर से अखाड़ा के खिलाड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था कालीधाम मंदिर के समीप किया गया था. विश्व हिंदू की ओर से बनाये मंच से शांति पूर्वक कला का प्रदर्शन करने का बार-बार अपील की जा रही थी. विहिप के जिला संयोजक विनय कुमार व सचिव नीरज सोनी ने बताया कि इस मंच के माध्यम से भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व झांकी को पुरस्कृत किया जायेगा.
सामाजिक कुरीतियों पर चोट
अखाड़ा के अवसर पर विभिन्न मुहल्लों से झांकी भी निकाली गयी. झांकी के माध्यम से सामाजिक व राजनैतिक परिदृश्य को उकेरने की कोशिश की गयी थी. लोग अपने छतों पर से झांकी देखने के लिए भीड़ लगाये हुए थे. हर तरफ उत्साह का माहौल दिख रहा था.
हर चौक-चौराहे पर तैनात थे जवान
अखाड़ा की शांति व्यवस्था को लेकर नगर के सभी चौक-चौराहों पर भारी पैमाने पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. राजडय़ोढ़ी मेला परिसर में पुलिस की कई टुकड़ियों को भी प्रतिनियुक्त की गयी थी. जो अपने डय़ूटी पर लगे थे. सभी अखाड़ा के निर्धारित रुट से भेजने में पुलिस बल व्यस्त थे.
बजरंग दल ने लगाया चिकित्सा कैंप
महावीरी अखाड़ा को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजडय़ोढ़ी परिसर में चिकित्सा कैंप लगाया. इस कैंप के माध्यम से घायल खिलाड़ियों की चिकित्सा का कार्य किया गया. वही गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों को हॉस्पिटल भी पहुंचाने की भी व्यवस्था की गयी थी. शिवसेना की ओर से भी कैंप लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement