Advertisement
हर घर में डस्टबीन, वार्ड में वैन
शहर के सड़क व नाला निर्माण पर खर्च होंगे लगभग नौ करोड़ बेतिया : नप ने ‘सिटी बजा, कूड़ा उठा’ योजना को धरातल पर उतारने की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसके तहत प्रत्येक वार्ड के लिए एक मैजिक वैन की खरीदारी होगी. हर घर को स्टील का कूड़ादान भी दिया जायेगा. कूड़ादान […]
शहर के सड़क व नाला निर्माण पर खर्च होंगे लगभग नौ करोड़
बेतिया : नप ने ‘सिटी बजा, कूड़ा उठा’ योजना को धरातल पर उतारने की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसके तहत प्रत्येक वार्ड के लिए एक मैजिक वैन की खरीदारी होगी. हर घर को स्टील का कूड़ादान भी दिया जायेगा.
कूड़ादान में घर वाले कूड़ा जमा करेंगे और सफाई कर्मी सिटी बजा कर घर-घर से कूड़ा ले जायेंगे. मंगलवार को नप में आयोजित विशेष बैठक के दौरान यह निर्णय पार्षदों ने लिया.
नप सभापति जनक साह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में करीब दो दर्जन पार्षद शामिल थे. सभी ने इस योजना की सराहना की. बैठक में नगर पार्षद नेहाल अहमद, अरमान अहमद, दिनेश कुमार, राजकुमारी देवी, मधु देवी, सुशील कुमार गुप्ता, लक्ष्मी ठाकुर, शमीमा खातून, म. हसनैन व कलाम मिया उपस्थित थे.
घरों में होगा शौचालय का निर्माण
नप सभापति जनक साह ने बताया कि शौचालय विहीन घरों का सर्वे सभी वार्डो में कराया जायेगा. प्रत्येक शौचालय निर्माण पर करीब 12 हजार रुपया खर्च की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement