जिले में अलग-अलग हुए मारपीट की घटनाओं में चार महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार योगापट्टी थाना के लक्ष्मीपुर गांव में फसल नुकसान कराने को लेकर हुए मारपीट में शंभु पासवान, बागड़ पासवान, कोशीला देवी, चून्नू राय, भागवत राय घायल हो गये.
सिकटा थाना के धर्मरपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर हुए मारपीट में सरयम खातून घायल हो गयी. मझौलिया थाना के बथना गांव में बकरी के विवाद को लेकर हुए मारपीट में नूर शल्बा खातून घायल हो गयी. सिरिसिया ओपी थाना के गरमुआ (ठकुराई टोला) में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में रघुवीर राम घायल हो गये. जगदीशपुर जमुनिया गांव में कुद्दूस मियां की पत्नी रूकशाना खातून को ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं बलथर थाना के परसौनी भन टोला में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में रामवृक्ष मुखिया घायल हो गया. सभी घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल में चल रही है.