बेतिया. :तेजी से बढ़ रहे किशोरों के शरीर में तमाम बदलाव होते हैं. इन बदलावों में कुछ समस्याएं भी आती हैं. लेकिन किशोर-किशोरी शर्म के चलने इन दिक्कतों को अपने परिवार से नहीं बता पाते और यह समस्याएं आगे चलकर दाम्पत्य जीवन पर असर डालती है. लिहाजा किशोर ङिाझक छोड़ और बेहिचक अपनी समस्याएं साझा करें.
Advertisement
ङिाझक छोड़ें, बेहिचक साझा करें समस्याएं
बेतिया. :तेजी से बढ़ रहे किशोरों के शरीर में तमाम बदलाव होते हैं. इन बदलावों में कुछ समस्याएं भी आती हैं. लेकिन किशोर-किशोरी शर्म के चलने इन दिक्कतों को अपने परिवार से नहीं बता पाते और यह समस्याएं आगे चलकर दाम्पत्य जीवन पर असर डालती है. लिहाजा किशोर ङिाझक छोड़ और बेहिचक अपनी समस्याएं साझा […]
सोमवार को इसी उद्देश्य के साथ गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अरोर कॉलेज परिसर में युवा क्लिनिक खोला गया. प्राचार्य डा. राजीव रंजन ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. कहा कि इस क्लिनिक में 10 से 18 वर्ष के युवाओं को नि:शुल्क परामर्श, इलाज व आवश्यक दवाईयां भी जायेगी.
इलाज के संग ही किशोरों को इन बीमारियों प्रति जागरूक भी किया जायेगा. एमजेके अस्पताल के अधीक्षक डा. अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि अस्पताल में इस क्लिनिक के खुल जाने से युवाओं को अनेक प्रकार का इलाज की जानकारी मिल जायेगी.
मौके पर डा. के के वर्मा, डा. एपी सिंह, लिपिक अजय वर्मा सहित कॉलेज के छात्र-छात्र मौजूद रहे.
ये दूर करेंगे आपकी समस्या क्लिनिक में डा. शिल्पी रंजन, डा. जहगीर आलम, डा. जितेन्द्र को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो क्लिनिक में पहुंचने वाले किशोरी, किशोरी की समस्या को सुन उसे दूर करेंगे.
नशे के प्रति जागरूक करने का होगा प्रयास
प्राचार्य डा रंजन ने कहा कि मौजूदा समय में अधिकांश युवा नशे के गिरफ्त में फंसा हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement