Advertisement
बीडीओ के हस्ताक्षर कर 12 लाख निकाल लिये
नरकटियागंज : नरकटियागंज में बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी खाते से 12 लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. राशि की निकासी चेक के माध्यम से अलग-अलग तारीखों में की गयी है. इस मामले में बीडीओ मनोज कुमार ने प्रखंड नाजिर सुनील कुमार सिन्हा, स्टेट बैंक के कैशियर मदन मोहन बरनवाल व […]
नरकटियागंज : नरकटियागंज में बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी खाते से 12 लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. राशि की निकासी चेक के माध्यम से अलग-अलग तारीखों में की गयी है. इस मामले में बीडीओ मनोज कुमार ने प्रखंड नाजिर सुनील कुमार सिन्हा, स्टेट बैंक के कैशियर मदन मोहन बरनवाल व हरदीटेंढा गांव निवासी राजेश महतो के खिलाफ शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज बीडीओ अपने कार्यालय में बैठे रहे और सरकारी खाते से लाखों रुपये की निकासी होती रही. उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी. जब उन्हें इस बात का पता चला, तो लगभग आठ लाख रुपये की निकासी हो चुकी थी़ बताया जाता है कि जिस दिन बीडीओ फर्जी निकासी की जांच के लिए स्टेट बैंक पहुंचे थे उसी दिन खाते से 4.85 लाख की निकासी कर ली गयी. राशि की निकासी चेक के माध्यम से अलग-अलग तारीखों में की गयी है.
सीसीटीवी फुटेज से ली जा रही मदद. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की तकनीकी जांच में सीसीटीवी फुटेज से मदद ली जा रही है़ फुटेज में राजेश महतो को बैंक के अंदर एक व्यक्ति को पैसे की निकासी के लिए निर्देश देते हुए देखा गया है, जो 20 मिनट बाद राजेश के साथ ही बैंक से बाहर निकल गया़ बीडीओ के ड्राइवर ने इस बात की पुष्टि की है कि राजेश महतो नाजिर के साथ 25 जुलाई को बैंक आया था़
पांच बार में हुई निकासी
बीडीओ की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विकास योजना व अन्य मद की राशि स्टेट बैंक के खाता संख्या 11421875940 में जमा रहता है़ खाते से रुपये उनके व नाजिर के संयुक्त हस्ताक्षर से निकाला जाता है़. 20 जुलाई से लेकर 25 जुलाई के बीच पांच बार राशि की निकासी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement