Advertisement
पंचायत का तुगलकी फरमान
योगापट्टी (बेतिया) : नवलपुर थाने के पिपरहिया गांव में एक महिला का बाल मुंडवा कर गांव में घुमाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की शाम की है. पंचायत के फरमान पर महिला के साथ यह करतूत की गयी है. उसपर गांव की एक युवती की शादी तोड़वाने का आरोप है. सूचना पर […]
योगापट्टी (बेतिया) : नवलपुर थाने के पिपरहिया गांव में एक महिला का बाल मुंडवा कर गांव में घुमाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की शाम की है. पंचायत के फरमान पर महिला के साथ यह करतूत की गयी है. उसपर गांव की एक युवती की शादी तोड़वाने का आरोप है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू की दी. महिला को थाने लाया गया है.
जानकारी के अनुसार, पिपरहिया गांव के होसिला प्रसाद की बेटी की शादी नेपाल में तय हुई थी. शादी 24 जुलाई को होनी थी. आरोप है कि इस बीच गांव की मुकुट प्रसाद की पत्नी सरस्वती देवी 22 जुलाई को शादी तोड़वाने की नीयत लड़के के घर नेपाल चली गयी और वर पक्ष के लोगों से युवती के बारे में उल्टा-सीधा बताया.
लड़के वालों ने इसकी सूचना युवती के पिता को फोन के जरिये दी. सूचना पाते ही हौसिला प्रसाद गांव के अन्य लोगों के साथ नेपाल पहुंच गये और महिला को अपने साथ ले आये.
मामले को लेकर गुरुवार की शाम पंचायत बुलायी गयी. पंचों ने सरस्वती का बाल मुंडवा गांव में घुमाने का फरमान सुनाया. इसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पाते ही नवलपुर थानाध्यक्ष सुभाष सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये.
पुलिस की गाड़ी देखते हुए ग्रामीण भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता को थाने लाया गया है. पीड़िता ने डायन बता र्दुव्यहार करने का आवेदन दिया है. लड़की की मां ने भी सरस्वती के खिलाफ उनकी बेटी की शादी तोड़वाने का आवेदन दिया. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement