17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी सेविकाओं से होगी राशि की वसूली

बेतिया : समेकित बाल विकास बाल विकास योजनाओं के वितरण में मिली गड़बड़ी को लेकर सेविकाओं से राशि की वसूली की जायेगी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय टीम द्वारा 22 नवंबर 2012 को जिला के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया था. इसमें सबला, टीएचआर, पोषाहार वितरण में अनियमितता पायी […]

बेतिया : समेकित बाल विकास बाल विकास योजनाओं के वितरण में मिली गड़बड़ी को लेकर सेविकाओं से राशि की वसूली की जायेगी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय टीम द्वारा 22 नवंबर 2012 को जिला के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया था. इसमें सबला, टीएचआर, पोषाहार वितरण में अनियमितता पायी गयी थी.

इसको गंभीरता से लेते हुए विभाग ने इन पर शिकंजा कसते हुए राशि की वसूली का आदेश दिया है. डीपीओ ने बताया कि जिन केंद्रों पर अनियमितता पायी गयी है, उन सेविकाओं से राशि की वसूली की जायेगी. इसके लिए संबंधित सेविकाओं को सूचित किया गया है.

* इनसे होगी राशि की वसूली
बेतिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 50 की सेविका हाजरा खातून से सबला व टीएचआर वितरण में मिली गड़बड़ी को लेकर एक माह की राशि वसूल की जायेगी. वहीं केंद्र संख्या 107 आजाद चौक बसवरिया की सेविका कौसर प्रवीण से एक माह का पोषाहार की राशि वसूल की जायेगी.

बगहा-2 केंद्र संख्या 292 पटखौली पाठक पट्टी की सेविका पूनम देवी से एक माह का पोषाहार के साथ एक माह के मानदेय की कटौती की जायेगी. केंद्र संख्या 181 धरवनिया मलाही टोला की सेविका कुमारी माला गुप्ता से एक माह की पोषाहार की राशि वसूल होगी. केंद्र संख्या 80 नरवल की सेविका जुगनू खातून से एक माह की वसूली, बैरिया प्रखंड में केंद्र संख्या 11 की सेविका चंदा देवी से दो माह की पोषाहार की राशि वसूली होगी.

लौरिया प्रखंड में केंद्र संख्या 89 बसवरिया पराउ टोला की सेविका बेबी कुमारी से एक माह का मानदेय की कटौती एवं पोषाहार की राशि की वसूली होगी. केंद्र संख्या 86 बसवरिया की सेविका अन्नपूर्णा देवी से एक माह का पोषाहार की राशि वसूली होगी. केंद्र संख्या 34 सुगौली की सेविका शालिनी देवी से एक माह का मानदेय एवं पोषाहार की राशि की वसूली होगी. साथ ही सहायिका सुमित्र देवी का एक माह का मानदेय की वसूली होगी. केंद्र संख्या 90 बनकटवा की सेविका सरोज गुप्ता के एक माह का मानदेय व एक माह का पोषाहार की राशि की वसूली होगी.

* निर्माण में मिली अनियमितता
लौरिया : प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है. इसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है. इसको लेकर बीडीओ रोजी रानी ने आंगनबाड़ी केंद्र का स्थल निरीक्षण किया और अनियमितता की पुष्टी की. इस बारे में बीडीओ ने सहायक अभियंता भवन निर्माण से पत्र लिख कर शिकायत की है. इस केंद्र की प्राक्कलन राशि 4 लाख 99 हजार रुपया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel