12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: नए साल में मिथिला के लोगों को मिलेगी नई सौगात, अकासा एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए शुरू करेगी उड़ान

Darbhanga: नए साल में मिथिला के लोगों को नई सौगात मिलने जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फरवरी माह से दरभंगा- बेंगलुरु के बीच अकासा एयरलाइंस सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है. अकासा एयरलाइंस को इसे लेकर अनुमति मिल चुकी है.

Darbhanga: दरभंगा एयरपोर्ट से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. फरवरी माह से दरभंगा- बेंगलुरु के बीच अकासा एयरलाइंस सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है. अकासा एयरलाइंस को इसे लेकर अनुमति मिल चुकी है. कंपनी ने संचालन की दिशा में तैयारियां तेज कर दी है. विदित हो कि विंटर शेडयूल में बेंगलुरु के लिये अकासा के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस को स्लॉट मिला है.

कई माह से बेंगलुरु की से ठप

विदित हो कि इस रूट में स्पाइस जेट की सेवा शुरू हुई थी. लगातार अनियमित उड़ान के बाद कई महीने से कंपनी ने सेवा ठप कर रखी है. इससे संबंधित यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर आइटी सेक्टर, शिक्षा और व्यवसाय से जुड़े लोग बेंगलुरु की यात्रा के लिए पटना के रास्ते सफर कर रहे है. इससे उनका समय और खर्च दोनों बढ़ता है. नयी कंपनी की ओर से नये साल से बेंगलुरु के लिये विमान सेवा शुरू किये जाने से लोगों का फिर से राहत मिलने लगेगी.

चार महानगरों के लिये मिल रही सेवा

वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से चार महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद शामिल है. इन रूटों पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बेंगलुरु जैसे प्रमुख महानगर के लिए फिर से सीधी उड़ान शुरू होना क्षेत्र के विकास की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

व्यापार, शिक्षा और रोजगार के बेहतर होंगे अवसर

अकासा एयरलाइंस की प्रस्तावित बेंगलुरु सेवा से न केवल यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर और बेहतर होंगे. यह पहल दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार और मिथिला की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Panchayat Elections 2026: बिहार निर्वाचन आयोग ने बताया कब होगा पंचायत चुनाव? मल्टी पोस्ट EVM से होगी वोटिंग  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel