18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस शहर में गरजेगा सरकार का बुलडोजर, 150 से अधिक दुकानदारों को थमाया गया नोटिस 

बिहार: सूबे में नई सरकार के गठन के बाद से ही शहरों में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ पटना से लेकर पूर्णिया तक, गोपालगंज से लेकर गया तक सरकारी कार्रवाई हो रही है. सरकार का बुलडोजर लगातार अवैध अतिक्रमणों को तोड़ रहा है.

बिहार, पश्चिम चंपारण, चंद्रप्रकाश आर्य: जिले के बगहा शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों बगहा बाजार, नवकी बाजार, डीएम एकेडमी चौक, चित्रांगदा सिनेमा चौक और बांबे बाजार रोड में फुटपाथी एवं अन्य दुकानदारों द्वारा सर्विस रोड और सरकारी भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था बराबर प्रभावित हो रही है. लगातार बढ़ते अतिक्रमण के कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे बड़े वाहनों के आवागमन के दौरान पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेषकर डीएम एकेडमी चौक से नवकी बाजार रोड तक सड़क इतनी संकीर्ण हो गई है कि प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती रहती है. यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने के उद्देश्य से नगर परिषद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की पहल शुरू कर दी है.

नहीं हटाया अवैध कब्जा तो चलेगा बुलडोजर: सरोज कुमार

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठ ने जानकारी दी कि बगहा बाजार, नवकी बाजार और अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले 150 से अधिक फुटपाथी एवं दुकानदारों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है . नोटिस में स्पष्ट लिखा गया है कि दुकानदार एक सप्ताह के भीतर स्वयं सड़क और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दुकानदारों से जुर्माना भी वसूलेगी सरकार 

इसके साथ ही, अतिक्रमण हटाने के दौरान चिन्हित दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. नगर परिषद प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमणमुक्त रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बहाल रहे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: प्रगति यात्रा के वादों को नहीं भूले नीतीश कुमार, 50 हजार करोड़ की लागत से संवरेगा बिहारबिहार के शहर में गरजेगा सरकार का बुलडोजर, 150 से अधिक दुकानदारों को थमाया गया नोटिस 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel