ePaper

Bihar: प्रगति यात्रा के वादों को नहीं भूले नीतीश कुमार, 50 हजार करोड़ की लागत से संवरेगा बिहार

10 Dec, 2025 3:25 pm
विज्ञापन
CM Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास किए गए परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. बुधवार को सीएम आवास पर समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए डेडलाइन दे दिया.

विज्ञापन

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 2024 से जनवरी-फरवरी 2025 के बीच प्रदेश भर में प्रगति यात्रा निकाला था. इस दौरान उन्होंने सभी जिलों में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. वहीं, अब तक इन योजनाओं में कितना काम हुआ. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर एक समीक्षा बैठक किया. इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम के साथ कई मंत्री और राज्य के बड़े अधिकारी मौजूद रहे.  

 50 हजार करोड़ रुपए परियोजनाओं पर होगा खर्च 

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2024 के दिसंबर एवं 2025 के जनवरी-फरवरी माह में प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा था. यात्रा के दौरान जो लोगों का फीडबैक मिला और जमीनी स्तर पर मुझे जो कमी दिखी, उसे पूरा करने के लिए 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जिस पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों से सभी 38 जिलों से संबंधित इन योजनाओं की लगातार समीक्षा करते रहने और कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग लंबित योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए शीघ्र पूरा करें.

मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग लगातार प्रयत्नशील हैं. राज्य के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है. लोगों के उत्थान के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं, उन पर पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करें. हम सभी चाहते हैं कि बिहार देश के पांच अग्रणी विकसित राज्यों में शामिल हो.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

430 में से 428 परियोजनाओं को मिली मंजूरी 

बताया गया कि प्रगति यात्रा के दौरान 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जो 22 विभागों से संबंधित हैं. इन विभागों के द्वारा 428 योजनाओं की स्वीकृति दे दी गई है. शेष दो योजनाएं तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाई गई हैं, जो जल संसाधन विभाग से संबंधित हैं. 21 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है. शेष योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है और उसे ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Inland Waterway: भागलपुर को मिली विकास की ट्रिपल सौगात: मरीन ड्राइव, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के बाद अब इनलैंड वाटर वे का तोहफा 

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें