10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को अनुकंपा पर नौकरी

बेतिया : विकास भवन के सभागार में मंगलवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीधर सी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 25 लोगों को अनुकंपा के आधार पर योगदान के लिए डीएम ने अपनी स्वीकृति प्रदान की. अनुकंपा समिति की बैठक में कुल 29 आवेदनों पर चर्चा हुई. इसमें 25 लोगों के नामों […]

बेतिया : विकास भवन के सभागार में मंगलवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीधर सी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 25 लोगों को अनुकंपा के आधार पर योगदान के लिए डीएम ने अपनी स्वीकृति प्रदान की. अनुकंपा समिति की बैठक में कुल 29 आवेदनों पर चर्चा हुई.

इसमें 25 लोगों के नामों पर सहमति प्रदान की गयी. शेष लोगों के लिए विभागीय अधिकारियों को अपनी अनुशंसा के लिए संचिका भेजी गयी. विभागों से अनुशंसा प्राप्त होने के बाद शेष बचे लोगों को अगली बैठक में निर्णय होगा.

* इन पर बनी सहमति
बैठक के दौरान जिन लोगों पर सहमति प्रदान की गयी, उनमें म. वशीर खां, पिता स्व. एहसान खां आरक्षी अवर निरीक्षक के मरणोपरांत उनके पुत्र को तृतीय श्रेणी में योगदान कराया जायेगा. जबकि दीपक कुमार, माता स्व. ओम शिखा एएनएम के पुत्र को तृतीय श्रेणी, मनोज मिश्र, पिता स्व. राम नारायण मिश्र चतुर्थ वर्गीय श्रेणी, शिवशांत कुमार, माता स्व. मालती देवी एएनएम तृतीय श्रेणी, ओमप्रकाश तिवारी, पिता स्व. रामाकांत तिवारी नलकूप चालक चतुर्थ वर्ग, अरविंद कुमार राय, पिता स्व. वीरेंद्र नाथ राय राजस्व कर्मचारी चतुर्थ वर्गीय, ओमप्रकाश, पिता स्व. कपीलदेव राम चालक तृतीय श्रेणी, राजेश कुमार जायसवाल, पिता स्व. हिरा लाल साह चालक तृतीय श्रेणी, राजीव कुमार श्रीवास्तव, पिता स्व. ईश्वर दत्त वर्मा पंचायत सचिव तृतीय श्रेणी, मोहन प्रसाद चौरसिया, पिता स्व. महेश भगत आदेशपाल चतुर्थ श्रेणी, संजू कुमारी, माता स्व. रामदुलारी देवी एएनएम चतुर्थ श्रेणी, अभिनव अरुण, पिता स्व. अरुण कुमार वर्मा सहायक अभियंता तृतीय श्रेणी, अनिल कुमार, पिता स्व. राजेश्वर प्रसाद पंचायत सचिव तृतीय श्रेणी, अमित कुमार, पिता स्व. मोहन चौरसिया ईख कामदार तृतीय श्रेणी, संत भास्कर आनंद, पिता राम नंदन दास स्वच्छता निरीक्षक तृतीय श्रेणी, प्रमोद कुमार, पिता स्व. ललन प्रसाद सिंह उद्योग केंद्र लापता होने के कारण तृतीय श्रेणी, नवीन कुमार, पिता स्व. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव लिपिक तृतीय श्रेणी, पिंटू कुमार, पिता स्व. राम लगन पासवान हवलदार फायर चतुर्थ श्रेणी, रवींद्र कुमार रजक, पिता स्व. रंगलाल बैठक अनुसेवक चतुर्थ श्रेणी, दीपक कुमार गुप्ता, पिता स्व. सत्येंद्र गुप्ता सिंचाई विभाग तृतीय श्रेणी, जयनाथ शुक्ल, पिता स्व. गोपाल प्रसाद शुक्ल चकबंदी तृतीय श्रेणी, मनोज कुमार, पिता स्व. शंभु प्रसाद पंचायत सचिव तृतीय श्रेणी, राज कुमार झा, पिता स्व. महेंद्र झा उत्पाद आरक्षी तृतीय श्रेणी, रंजीत पांडेय, पिता स्व. धीरेंद्र पांडेय उत्पाद आरक्षी तृतीय श्रेणी के पद पर डीएम की अध्यक्षता में स्वीकृति प्रदान की गयी है. बैठक में स्थापना समिति के सदस्यों में जिला स्थापना प्रभारी विनोद प्रसाद सिंह, सिविल सजर्न डा. गोपाल कृष्ण, उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें