लौरिया : स्थानीय सभागार में एचपीसीएल के चीनी मिल के पदाधिकारी संग गन्ना मंत्री बीमा भारती ने करीब एक घंटे तक बैठक की और इस दौरान अब तक हुई गन्ना की पेराई और किसानों के गन्ना मूल्य मद में बकाया राशि की जानकारी ली. बैठक के दौरान गन्ना मंत्री बीमा भारती ने कहा कि किसी भी हाल में किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान चौबीस फरवरी के पहले हर हाल में करें. विधानसभा सत्र चलने के पहले हर हाल में गन्ना भुगतान करने का निर्देश मंत्री ने मिल के पदाधिकारियों को दिया.
मंत्री इस क्रम में मिल संबंधी समस्याओं से रुबरु हुई. चीनी मिल पेराई क्षमता बढ़ाने की बात को मंत्री ने गंभीरता से ली तथा इस समस्या पर सार्थक पहल करने की बात कही. इस मौके पर डीजीएम प्रोडक्शन अजय पवार, डीजीएम केन जीडी सिंह, क्यूसी प्रबंधक रामानंद राय, गन्ना अधिकारी श्याम भारद्वाज, जितेन्द्र पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे.