लौरिया : राजद की एक दिवसीय धरना कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. वही धरने के अंत में अंचल अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव तथा सभा का संचालन राजद के प्रवक्ता मुकेश यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि धरना का उद्देश्य शौचालय घोटाले एवं आवास योजना में नजराना वसूलने के विरोध में जांच तथा दोषी पर कार्रवाई की मांग है.
Advertisement
शौचालय घोटाला व आवास योजना में नजराना वसूली के खिलाफ धरना
लौरिया : राजद की एक दिवसीय धरना कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. वही धरने के अंत में अंचल अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव तथा सभा का संचालन राजद के प्रवक्ता मुकेश यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि धरना का उद्देश्य शौचालय […]
इस दौरान भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा दोषी पर कार्रवाई करने की मांग सर्वसम्मति से उठी. राजद नेताओं ने सीबीआई से लौरिया के शौचालय की घोटाले की जांच की मांग की. राजद के जिलाध्यक्ष उर्फ मुन्ना त्यागी ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सहित सभी जगहों पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
बगैर चढ़ावे का कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. जिलाध्यक्ष ने जमकर केंद्र एवं राज्य सरकार के नीतियों पर प्रहार किया. चीनी मिलें जमकर किसानों का शोषण कर रही हैं. प्रखंड प्रशासन की आड़ में शौचालय के समन्वयक द्वारा गरीब जनता को लूटा गया है. बगैर शौचालय निर्माण के राशि का बंदरबांट किया गया है और एक ही शौचालय पर चार से पांच आदमी को भुगतान किया गया है, जो जांच का विषय है.
मौके पर राजद के प्रवक्ता मुकेश यादव, मुंशी ठाकुर, रंभू प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन यादव, डा. देवीलाल यादव, आदित्य यादव, मनोज यादव, शेख आमील, साधु राम, हेमांचल राम, साधु राम, शत्रुध्न पांडेय, नसरुदीन हवारी, सीमा देवी, मुलायम यादव, प्रभु प्रसाद यादव, सुरेश कुशवाहा, भरत यादव, दिनेश यादव, नवीन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement