31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल व गली-नाली योजना में कार्य लटकाने वालों पर गिरी गाज

चिह्नित पंचायत सचिव, मुखिया, जेई, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिवों पर दर्ज होगी एफआइआर डीएम के निर्देश पर बैठक कर बीडीओ ने शुरू की कार्रवाई की प्रक्रिया नरकटियागंज : प्रखंड के 27 पंचायतों मुखिया पंचायत सचिव वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव, वार्ड सदस्य व जेई समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज […]

चिह्नित पंचायत सचिव, मुखिया, जेई, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिवों पर दर्ज होगी एफआइआर

डीएम के निर्देश पर बैठक कर बीडीओ ने शुरू की कार्रवाई की प्रक्रिया

नरकटियागंज : प्रखंड के 27 पंचायतों मुखिया पंचायत सचिव वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव, वार्ड सदस्य व जेई समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की कार्यवाही होगी. मामला मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से जुड़ा है.

जिन पंचायतों में नल जल योजना व गली नाली योजना में राशि ले ली गयी है और कार्य अब तक पूरा नहीं कराया गया है, उन पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारियों कर्मियों के विरूद्ध प्रशासन की ओर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को प्रखंड अवस्थित चार्ज सेंटर में डीएम के निर्देश के आलोक में बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी ने विशेष समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रखंड के सभी 27 पंचायतों के पंचायत सचिव, आइटी सहायक, बीपीआरओ परमानंद साह व जेई कुंदन कुमार व राजकुमार आदि मौजूद रहे. बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि जिन जिन पंचायतों में नल जल व गली नाली योजना की राशि वार्ड सदस्यों के खाते में भिजवा दी गयी है और कार्य अब तक पूरा नहीं की गयी है. ऐसे चिह्नित प्रतिनिधियों के खिलाफ दो दिनों के अंदर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.

बीडीओ ने की रिपोर्ट तलब : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हरेक पंचायत में नल जल व गली नाली योजना का कार्य अपूर्ण रहने पर बीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राशि भेजे जाने के बाद भी वार्ड सदस्यों, मुखिया, पंचायत सचिव व जेई ने कार्य में कोताही बरती है. इससे कार्य पूरा नहीं हो सका है. बीडीओ ने पंचायत सचिवों से रिपोर्ट तलब की और 24 घंटे के अंदर अद्यतन जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया. बता दें कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद अधिकारियों में खलबली मच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें