बेतिया : बेतिया-नरकटियागंज पथ में मेंहदिया बारी के समीप बस की ठोकर से एक शिक्षिका की मौत हो गयी. बताते हैं कि नगर के राज हाई स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका रुभा कुमारी कुमारबाग स्थित डायट से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने स्कूटी से वापस बेतिया आ रही थी. इसी बीच नरकटियागंज की ओर जा रही जयमाता दी बस के चपेट में वह आ गयी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह नगर के राज इंटर कालेज में राजनीति विज्ञान के शिक्षिका के रुप में वर्ष 2014 में नियोजित हुई थी.
Advertisement
बस की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत
बेतिया : बेतिया-नरकटियागंज पथ में मेंहदिया बारी के समीप बस की ठोकर से एक शिक्षिका की मौत हो गयी. बताते हैं कि नगर के राज हाई स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका रुभा कुमारी कुमारबाग स्थित डायट से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने स्कूटी से वापस बेतिया आ रही थी. इसी बीच नरकटियागंज की ओर जा रही जयमाता […]
बताते है कि बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि शिक्षिका स्कूटी सहित करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए चली गयी. इधर दुर्घटना होते ही आसपास के गुस्साये लोगों ने बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन बस चालक बस लेकर भागने का प्रयास किया. इस पर लोगों ने जमकर रोड़ेबाजी आंरभ कर दी. रोड़ेबाजी के दौरान एक रोड़ा जाकर बस में बैठे एक किशोर को लगा. जिससे वह जख्मी हो गया. उसकी पहचान साठी थाना के औरंगजेब आलम के पुत्र अफसर आलम के रुप में की गयी.
पुलिस ने बस को किया जब्त : मेहंदियाबारी में ठोकर मारकर भाग रहे बस की जानकारी होते ही चनपटिया पुलिस एक्शन में आ गयी और चनपटिया पहुंचते हीं बस को अपने कब्जे में कर लिया. बस को जब्त करते हुए पुलिस ने घायल किशोर को इलाज के लिए चनपटिया पीएचसी में भर्ती कराया.
एक वर्ष पूर्व शिक्षिका के पति की हुई थी मौत : जानकारी के अनुसार शिक्षिका समस्तीपुर जिला की निवासी है. इनका नियोजन वर्ष 2014 में नगर शिक्षिका के रूप में हुई थी. जो नगर के हनुमंतनगर में एक किराये के मकान में रहती थी. एक वर्ष पूर्व ही उनके पति की मौत भी हो चुकी है. पति के मौत के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह जीवन यापन करते हुए शिक्षा दान करती रही. हनुमंतनगर में ही वह अपने तीन पुत्रों एवं एक पुत्री के साथ रहकर शिक्षिका का काम बखूबी निभा रही थी. लेकिन आज कुमारबाग स्थित डायट से प्रशिक्षण लेकर वापस होने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement