बेतिया : बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क जिनवलिया ढेंगी टोला के समीप नरकटियागंज बीडीओ के वाहन की ठोकर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी. जबकि दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान रामनगर थाना के धोकराहां निवासी 30 वर्षीय असफाक अंसारी इनकी पत्नी रूबैदा खातून (28) के रूप में हुई है.
घटना के बाद गाड़ी में बैठे अधिकारी व चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंचे सिरसिया ओपी के जमादार सुधीर कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. वहीं जख्मी पत्नी व पुत्र को जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि रूबैदा गर्भवती थी. सिकारिया ओपी प्रभारी ने बताया की बीडीओ की गाड़ी जब्त कर ली गयी है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.