साइकिल से नापेंगे डगर, लेट्स गो वाल्मीकिनगर कैंपेन की शुरुआत
Advertisement
डीएम ने साइकिल से तय की 30 किमी की दूरी
साइकिल से नापेंगे डगर, लेट्स गो वाल्मीकिनगर कैंपेन की शुरुआत बेतिया : ग्रामीण इलाकों में डीएम का अलग ही रूतबा होता है. स्कोर्ट के साथ चलने वाली लग्जरी गाड़ी के साथ डीएम का काफिला निकलता और उनके साथ चल रहे अंगरक्षक किसी सामान्य नागरिक को पास में पटखने भी नहीं देते हैं, लेकिन मंगलवार को […]
बेतिया : ग्रामीण इलाकों में डीएम का अलग ही रूतबा होता है. स्कोर्ट के साथ चलने वाली लग्जरी गाड़ी के साथ डीएम का काफिला निकलता और उनके साथ चल रहे अंगरक्षक किसी सामान्य नागरिक को पास में पटखने भी नहीं देते हैं, लेकिन मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे एक सामान्य प्रतिभागी की तरह दिखे.
न कोई तामझाम और न ही कोई सुरक्षा. साइकिल की सवारी और साथ में तमाम प्रतिभागी. कभी डीएम आगे तो कभी प्रतिभागी आगे. इसी होड़ के बीच डीएम ने 102 मिनट में 30 किलोमीटर(बेतिया से लौरिया) की दूरी तय कर न सिर्फ कीर्तिमान बनाया, बल्कि उस संदेश को भी पूरे बिहार में पहुंचाने में सफल रहे. जिसके लिए उन्होंने इस कैंपेन की शुरुआत की थी.
मौका था साइकिल से नापेंगे डगर, लेट्स गो वाल्मीकिनगर प्रतियोगिता की.
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीएम व अन्य प्रतिभागी विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच चुके थे. जहां से जल जीवन हरियाली व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया था. डीएम डा. देवरे ने जिले के सामान्य नागरिकों की तरह हीं स्वंय भी रैली में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया था. पंजीयन के आधार पर उन्होंने साइकिल रैली आरंभ होने के साथ ही वे इसमें शामिन हुए.
माना जा रहा था कि डीएम इसकी शुरुआत करने के बाद गाड़ी में सवार हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं रहा. डीएम ने बेतिया से साइकिल की जो रफ्तार भरी वह लौरिया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर ही थमा. डीएम को अपने साथ चलते हुए प्रतिभागियों ने देखा तो उनका हौसला और बढ़ गया. सभी डीएम के साइकिल से आगे निकलने की होड़ में लग रहे. कई युवकों ने तो बाजी भी मार ली, लेकिन डीएम भी कम नहीं निकले. वे लगातार साइकिल चलाते हुए 102 मिनट में 30 किमी की दूरी तय किये.
स्वागत में ग्रामीणों ने बनायी थी मानव शृंखला : डीएम के इस कैंपेन को लेकर जिलेवासियों में खासा उत्साह दिखा. सभी अनुमंडलों में इसका आयोजन किया गया. वहीं बेतिया से लौरिया रोड के किनारे खड़े ग्रामीण मानव शृंखला बनाकर स्वागत कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement