नरकटियागंज : शहर के एक मुहल्ले से अपहृत छात्रा को पुलिस ने महज तीन घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया है. साथ ही नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
अपहृत छात्रा को तीन घंटे में पुलिस ने किया बरामद
नरकटियागंज : शहर के एक मुहल्ले से अपहृत छात्रा को पुलिस ने महज तीन घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया है. साथ ही नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक तनवीर आलम पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव का रहने वाला है. शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण […]
गिरफ्तार युवक तनवीर आलम पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव का रहने वाला है. शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर के एक मोहल्ले से सोमवार की सुबह सात बजे दो बाइक सवार युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण कर लिया. मामले में लड़की के पिता ने थाने में शिकायत की.
शिकायत के आलोक में एफआइआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गयी. इस दौरान मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर लड़की को साठी थाना क्षेत्र के काला बरवा गांव से बरामद कर लिया गया. वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपित तनवीर आलम को भी गिरफ्तार किया गया है.
इधर, दर्ज एफआइआर में लड़की के पिता ने बताया है कि उसकी लड़की अपनी बहन के घर रह कर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी. सोमवार की सुबह सात बजे बाइक पर सवार तनवीर आलम व अरमान शेख ने ताजबरदस्ती उसकी लड़की का अपहरण कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement