तीनलालटेन से छावनी सड़क निर्माण में मनमानी, जहां मन वहां मोड़ दिया जा रहा नाला
Advertisement
दर्जनों अतिक्रमणकारी चिह्नित, पर कार्रवाई
तीनलालटेन से छावनी सड़क निर्माण में मनमानी, जहां मन वहां मोड़ दिया जा रहा नाला पैमाइश पूरी होने के दो महीनेके बाद भी किसी को नहींजारी किया गया नोटिस बेतिया : सरकार की सख्ती के बावजूद शहर के अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई खानापूरी बन के रह गयी है. तीन लालटेन से द्वारदेवी चौक होकर छावनी चौक […]
पैमाइश पूरी होने के दो महीनेके बाद भी किसी को नहींजारी किया गया नोटिस
बेतिया : सरकार की सख्ती के बावजूद शहर के अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई खानापूरी बन के रह गयी है. तीन लालटेन से द्वारदेवी चौक होकर छावनी चौक तक सड़क के दोनों तरफ चिन्हित 100 से अधिक अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई तो दूर नोटिस तक जारी नहीं की गयी है. हालांकि जिला प्रशासन की अपील पर खुद से ही अपने अतिक्रमण का आधा अधूरा ढांचा महीनों पूर्व हटा लिया था. बाकी लोग प्रशासन की नोटिस का इंतजार करते रहे गये.
इसी बीच पथ निर्माण विभाग द्वारा रोड व नाला निर्माण का कार्य उपलब्ध सरकारी जमीन पर ही शुरू कर दिया गया है. चिकपट्टी चौक से उत्तरवारी पोखरा तक निर्माणाधीन नाले को अतिक्रमण के कारण अनेक स्थानों पर टेढ़ा मेढा करके बनवाया जा रहा है. अनेक स्थानों पर चिन्हित अतिक्रमण के बाद तीन से चार फीट तक सड़क की जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में ही छोड़ कर नाले का निर्माण करा दिया गया है. वहीं खुद से अपना अतिक्रमण हटा लेने वाले लोग ठेकेदार के रवैये पर सवाल उठाने लगे. तमाम जगहों पर नाला को टेढ़ा कर दिया गया है. जबकि चिन्हित अतिक्रमण हटाकर नाला व सड़क निर्माण के निर्देश जारी हुए थे.
पल्ला झाड़ने में जुटे अफसर : सड़क निर्माण में ऐसी स्थिति के लिये जिम्मेवार एक दूसरे पर पल्ला झाड़ने में लगे हैं. अंचल अधिकारी रघुवीर प्रसाद ने बताया कि शहरी सड़कों की पैमाइस के लिये गठित कार्यबल के अध्यक्ष नप के ईओ के स्तर उन्हें अब तक तीन लालटेन छावनी रोड के अतिक्रमणकारियों की सूची नहीं मिल सकी है. इस कारण अब तक नोटिस तक जारी नहीं की जा सकी है. इधर नप के ईओ विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि सीओ ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी है. अतिक्रमणकारियों की सूची अब तक कैसे उनके तक नहीं पहुंची इसकी वें जानकारी जुटा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement