लौरिया : नरकटियागंज एसडीएम चंदन चौहान ने स्थानीय प्रखंड एवं अंचल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भारी संख्या में कर्मी अनुपस्थित पाये गये. एसडीएम ने कार्यालय से अनुपस्थित तमाम कर्मियों की हाजिरी काटते हुए उनसे जवाब तलब किया है.
Advertisement
अनुपस्थित पर्यवेक्षिका समेत 10 कर्मियों से जवाब-तलब
लौरिया : नरकटियागंज एसडीएम चंदन चौहान ने स्थानीय प्रखंड एवं अंचल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भारी संख्या में कर्मी अनुपस्थित पाये गये. एसडीएम ने कार्यालय से अनुपस्थित तमाम कर्मियों की हाजिरी काटते हुए उनसे जवाब तलब किया है. एक साथ दस अनुपस्थित कर्मियों की हाजरी काटे जाने से प्रखंड व अंचल कार्यालय में […]
एक साथ दस अनुपस्थित कर्मियों की हाजरी काटे जाने से प्रखंड व अंचल कार्यालय में अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार जांच के दौरान प्रखंड कार्यालय के भुनेश्वर पांडेय चालक एवं रीता देवी परिचारी अनुपस्थित पाये गये. वहीं अंचल कर्मियों में मनोज कुमार, रण विजय पटेल, गुड्डु कुमार एवं गगनदेव राउत अनुपस्थित पाये गये. जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय में पर्यवेक्षिका ममता कुमारी, नीतू कुमारी, रत्नम प्रिया तथा निर्भय कुमार अनुपस्थित रहे.
अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुपस्थित तमाम कर्मियों की हाजरी काटते हुए कारण पृच्छा नोटिस जारी करने की बात कही. एसडीएम के औचक निरीक्षण से प्रखंड सहित सभी कार्यालयों में मचा हड़कंप रहा. बताते हैं कि अनुमंडल पदाधिकारी ने पैक्स चुनाव की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से लिया.
इस क्रम में प्रखंड के दानियाल परसौना एवं लौरिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन का औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित राजस्व कर्मचारी से इसकी विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान दानियाल परसौना के मुखिया रामाकांत प्रसाद उर्फ भुलन साह तथा लौरिया के मुखिया मंटू मिश्रा उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement