बेतिया : बानुछापर ओपी क्षेत्र के हजमा टोला से एक 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में अपहृता के पिता ने बानुछापर ओपी में एक आवेदन सौंपा है. आवेदन के आलोक में मुफस्सिल थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. थाना को सौंपे गये आवेदन में अपहृता के पिता ने कहा है कि वह बहारन फेंकने के लिए घर से बाहर निकली. इसी क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है. इसके बाद वे पुलिस की शरण लिये हैं.