31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में राजदेवढ़ी की तीन दुकानें राख

बेतिया : शहर के राजदेवढ़ी परिसर में मंगलवार की रात आग लगने से तीन दुकानें जल गयी. आग की लपटों के देखकर आसपास अफरातफरी मच गयी. तेजी में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गये. सबने मिलकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. आग की लपटों पर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद […]

बेतिया : शहर के राजदेवढ़ी परिसर में मंगलवार की रात आग लगने से तीन दुकानें जल गयी. आग की लपटों के देखकर आसपास अफरातफरी मच गयी. तेजी में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गये. सबने मिलकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. आग की लपटों पर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद काबू पाया जा सका.

इस दौरान अरमान हुसैन की फर्नीचर, नूरहसन की फूलमाला और मोहम्मद युसुफ के रेडीमेड कपड़े की दुकानें जलकर राख हो गयी. दुकानदारों ने बताया कि अगलगी में कुल ढाई लाख की क्षति हुई है. व्यवसायियों ने आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं होने की बात बतायी. उनका कहना है कि सभी नींद में थे कि रात के करीब दो बजे आग को लेकर हल्ला होने पर आंख खुली. दुकानदारों ने सिगरेट पीने के दौरान जलती तिल्ली फेंकने से आग लगने की संभावना जतायी है.
बता दें कि राजदेवढ़ी में हाल के समय में ही कई दुकानों में आगलगी में राख हो चुकी हैं. दो माह पहले भी पवन शर्मा व सुनिल शर्मा के फर्नीचर की दुकान में आग लगी थी. जिसमें सबकुछ राख हो गया था. मौके पर मौजूद रहे लोगों ने फायर बिग्रेड की गाड़ी आने में देरी होने से तीन दुकानें जलने की बात कही. उनका आरोप था कि सूचना के 45 मिनट बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर आयी. तब तक तीन दुकानें जल चुकी थी और लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें