23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू

निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित : डीएम बेतिया : जिले में पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के मदान के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना जारी होते ही जिले के बेतिया, भितहां, नौतन एवं नरकटियागंज प्रखंडों के 64 पैक्सों के चुनाव के लिए […]

निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित : डीएम

बेतिया : जिले में पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के मदान के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना जारी होते ही जिले के बेतिया, भितहां, नौतन एवं नरकटियागंज प्रखंडों के 64 पैक्सों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इधर, जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पैक्स चुनाव के विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों, प्रखंड निवार्ची पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव अतिसंवेदनशील एवं महत्वपूर्ण चुनाव है. इसे स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पूर्ण शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंल्पित है.
इस चुनाव में अनियमितता एवं कोताही बरतने वाले किसी भी अधिकारियों एवं कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा. कोताही बरतने पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. देवरे ने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिला में पांच चरणों में पैक्स चुनाव निर्धारित है.
चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराना है. उन्होंने पैक्स चुनाव को लेकर आ रहे दावा आपतियों का निष्पादन समय सीमा के भीतर करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का अपने स्तर से भौतिक निरीक्षण करने का भी निदेश दिया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वयं एक-एक बूथों का निरीक्षण किया जायेगा.
इसलिए बूथों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. डीएम ने बैठक में उपस्थित विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को अपने अधीन के कोषांगों को आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेशों के अनुरूप कराने का निदेश दिया गया है. डीएम ने पैक्स चुनाव की समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम नंदकिशोर साह, नोडल पदाधिकारी, पैक्स चुनाव रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सभी एसडीओ, सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें