मैनाटांड़ : पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के भड़भड़वा गांव के सरेह में मखना जंगल से नदी के किनारे कच्ची शराब और उपकरण को बरामद कर नष्ट किया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भड़भड़वा गांव से सटे नदी के किनारे मखना नामक जंगल में शराब बनाने के लिए उपकरण को रखा गया है.
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थल पर छापेमारी की गयी. जिसमें चार ड्राम एवं एक गैलन में रखे कच्ची शराब सहित एक तसला को भी नष्ट किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में भड़भड़वा निवासी भरत यादव और गौरी यादव के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.