मझौलिया : मझौलिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग में आलमगंज चौक के समीप बुधवार को नानोसती की तरफ से जा रहे ग्लैमर बाइक की ठोकर से पांच वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना पाकर मझौलिया थाना के दरोगा उदय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर और बाइक को अपने कब्जे में लिया.
दारोगा उदय कुमार ने बताया कि अहवर कुड़िया पंचायत वार्ड नम्बर 13 के अब्रेश मियां के साडू की पांच वर्षीय पुत्री आज ही उनके घर आयी थी. इसकी इस सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बाइक चालक विनय कुमार नौतन थाना क्षेत्र के बन्हौरा निवासी है, जो शादी का कार्ड बांटकर अपने घर जा रहा था.
उसके साथ बाइक पर उसी गांव का संदीप कुमार उर्फ ज्योतिलाल सवार था. ग्रामीणों ने दोनों को अपने कब्जे में रखा है. इस मामले को सुलझाने का भी प्रयास जारी रहा. इधर मृतका के घर पुलिस ने सूचना भेज दी है.