हरनाटांड़ : छठ पूजा को लेकर थरूहट क्षेत्र के गांव में घाट सजधज कर तैयार हो गये हैं गांवों तक छठ घाटों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की गयी है. पूजा को लेकर थरूहट में कई स्थानों पर भव्य तोडद्वारों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही शुक्रवार को घाट की ओर जाने वाले रास्तों को भी सजाने-संवारने व साफ सुथरा करने का कार्य तेज हो गया और कई गांव के तमाम घाटों को चकाचक करने का कार्य करीब पूरा हो भी गया .
इस कार्य में रामपुर बंजरग युवा क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोग भी आर्थिक रूप से मदद दे रहें हैं,चार दिनों के इस महा अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना पर व्रती महिलाएं दिन भर उपवास पर रही और शाम में भगवान सूर्य को खीर-पूड़ी, पान-सुपारी और केले का भोग लगाने के बाद प्रसाद को बांटा जायेगा. .लौकरिया व नौरंगिया थाना क्षेत्र के पुलिस ने छठ पर्व को देखते हुए आम लोगों को पर्याप्त सतर्कता बरते जाने का संदेश दिया जा रहा है .