31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थरूहट क्षेत्र के गांवों में छठ घाट सजधज कर हुए तैयार

हरनाटांड़ : छठ पूजा को लेकर थरूहट क्षेत्र के गांव में घाट सजधज कर तैयार हो गये हैं गांवों तक छठ घाटों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की गयी है. पूजा को लेकर थरूहट में कई स्थानों पर भव्य तोडद्वारों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही शुक्रवार को घाट की ओर जाने […]

हरनाटांड़ : छठ पूजा को लेकर थरूहट क्षेत्र के गांव में घाट सजधज कर तैयार हो गये हैं गांवों तक छठ घाटों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की गयी है. पूजा को लेकर थरूहट में कई स्थानों पर भव्य तोडद्वारों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही शुक्रवार को घाट की ओर जाने वाले रास्तों को भी सजाने-संवारने व साफ सुथरा करने का कार्य तेज हो गया और कई गांव के तमाम घाटों को चकाचक करने का कार्य करीब पूरा हो भी गया .

इस कार्य में रामपुर बंजरग युवा क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोग भी आर्थिक रूप से मदद दे रहें हैं,चार दिनों के इस महा अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना पर व्रती महिलाएं दिन भर उपवास पर रही और शाम में भगवान सूर्य को खीर-पूड़ी, पान-सुपारी और केले का भोग लगाने के बाद प्रसाद को बांटा जायेगा. .लौकरिया व नौरंगिया थाना क्षेत्र के पुलिस ने छठ पर्व को देखते हुए आम लोगों को पर्याप्त सतर्कता बरते जाने का संदेश दिया जा रहा है .

चौतरवा प्रतिनिधि. क्षेत्र में काफी धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है. चौतरवा कॉलोनी के बंगाली शरणार्थी महिला व पुरुष भी छठ पर्व को करने में पीछे नहीं है. इस कॉलोनी में लगभग 11 वर्षों से लोग छठ का पर्व मनाते है. कॉलोनी निवासी शांति देवी, अनिता देवी, माया देवी, रीता देवी, रीना देवी, सारिका देवी आदि का कहना है कि छठ का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. कुछ व्रती महिलाओं का कहना है कि मन्नत पूरी होने पर छठ का पर्व कर रहे है. इस पर्व को करने से काफी खुशी मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें