रात्रि में आने-जाने वाली सवारियों को रोक कर खाने के लिए बुलाते समय हुई घटना
मझौलिया : थाना क्षेत्र के बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग में सेनुवरिया पंचायत के दुबौलिया चौक पर शुक्रवार की देर रात तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन की ठोकर से दुबौलिया निर्मल ढाबा होटल में काम कर रहे मुन्ना मियां (31) की मौत हो गयी. चार मवेशी चपेट में आकर मर गये.
बताते हैं कि मुन्ना सड़क के किनारे रात्रि में आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर होटल में खाना खाने के लिए बुला रहा था. इसी दौरान पिकअप वैन की चपेट में आ गया. वह थाना क्षेत्र के चनायन बांध गांव निवासी जमादार मियां का पुत्र था. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को बेतिया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि तेज गति से आ रही पिकअप वैन में लदे चार बैलों की भी वैन पलटने मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित के परिवार की तरफ से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी. इधर मुन्ना मियां की मौत की खबर सुनते ही चनायनबांध गांव में मातम छा गया. उसकी पत्नी अफसाना खातून को रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मुन्ना के ही भरोसे परिवार का पालन पोषण होता था. मुखिया पुत्र विवेक शाही ने बताया है कि मुन्ना मियां अत्यंत ही गरीब परिवार का लड़का था. रोजी रोटी के लिए निर्मल ढाबा में कुक का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.