बेतिया : शहर के रिहायशी इलाके में 30 से अधिक ट्रांसपोर्ट संचालित हो रहे हैं. इन ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम संचालित होने से जाम की समस्या बनी रहती है. इस संबंध में नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे को पत्र लिखा है. इसमें ट्रांसपोर्ट कंपनियों के संचालित हो रहे गोदाम पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गयी है.
Advertisement
30 ट्रासंपोर्टर होंगे शहर के रिहायशी इलाके से बाहर
बेतिया : शहर के रिहायशी इलाके में 30 से अधिक ट्रांसपोर्ट संचालित हो रहे हैं. इन ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम संचालित होने से जाम की समस्या बनी रहती है. इस संबंध में नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे को पत्र लिखा है. इसमें ट्रांसपोर्ट कंपनियों के संचालित हो रहे गोदाम […]
सभापति ने बताया है कि वार्ड पार्षद जरीना सिद्दीकी ने पत्र लिखकर खुलासा किया है कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या के मुख्य कारणों में ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम हैं. पत्र में बताया गया है कि शहर के रिहायशी इलाके औरंगाबाग समेत अन्य इलाकों में ये तमाम गोदाम अवस्थित हैं. इनके चलते शहर में संचालित दर्जनाधिक स्कूलों में पैदल या साइकिल से आवागमन के दौरान छात्र-छात्राओं को आये दिन खतरा बना रहता है.
खासकर शहर के मीना बाजार से सटे छोटा रमना के बाजार में प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति दिनभर बनी रहती है.
ट्रांसपोर्ट कंपनियों की सूची : वार्ड पार्षद ने सभापति के पास ट्रांसपोर्ट कंपनियों के नाम का खुलासा करते हुए उनकी सूची भी भेजी है. इन ट्रांसपोर्ट कंपनियों में तिरूपति ट्रांसपोर्ट व न्यू ढिल्लन, भोला बाबू कंपलेक्स, बिहार कैरिंग जनमा सिनेमा चौक, आजाद ट्रांसपोर्ट व श्रीमाता रोडवेज रेडक्रॉस रोड, सूरज ट्रांसपोर्ट, खाटू श्याम, बिहार बंगाल रोडवेज व यादव ट्रांसपोर्ट संतोषी माता मंदिर रोड, मिश्रा रोडलाइन, रूद्रा रोडवेज, जय माता दी, न्यू शिवम ट्रांसपोर्ट, मां काली ट्रांसपोर्ट, पांडेय ट्रांसपोर्ट, सागर ट्रांसपोर्ट, जय हनुमान, सिंह ट्रांसपोर्ट, नार्थइस्ट रोडवेज व गुप्ता रोडवेज आलोक भारती रोड, आरके रोडवेज गुदर प्रसाद पंप, जय माता दी, मिलेनियम, शिवशक्ति, साईकैरिंग, व वैष्णवी ट्रांसपोर्ट तथा चंपारण ट्रांसपोर्ट व अंगार ट्रांसपोर्ट मीना बाजार के अलावा अन्य कईयों के नाम प्रमुख हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement