दलसिंहसराय : बलान नदी में डूबने से दो भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना अंतर्गत चिरंजीवीपुर गांव में हुई. ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों आपस में ममेरे व फुफेरे बहन-भाई हैं.
उनकी पहचान चिरंजीवीपुर गांव निवासी शंभू महतो की पुत्री गोलू कुमारी (8) व शंभू का भांजा धीरज कुमार (7) के रूप में की गयी है. अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि धीरज कुछ ही दिनों पूर्व दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए अपने मामा शंभू के घर आया था. अन्य दिनों की भांति ही धीरज अपनी हमउम्र ममेरी बहन गोलू के साथ खेल रहा था. इसी क्रम में दोनों घर के पास से ही गुजरने वाली बलान नदी के किनारे चले गये.
कयास लगाया जा रहा है कि दोनों खेलने के क्रम में अचानक नदी में गिर गये होंगे. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी. इसी दौरान किसी ग्रामीण की नजर बलान नदी में तैर रहे बच्चों पर पड़ी. शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला.