19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे का कार्ड लेकर एटीएम में घुसने वाले छह हिरासत में, पूछताछ जारी

साठी : थानाक्षेत्र में लगे दोनों एटीएम की सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंगलवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान स्वयं जांच को निकले थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने छह लोगों उनके नाम से एटीएम कार्ड नहीं रहने पर हिरासत में लेकर थाने लाये और पूछताछ शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम लूट कांडों को […]

साठी : थानाक्षेत्र में लगे दोनों एटीएम की सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंगलवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान स्वयं जांच को निकले थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने छह लोगों उनके नाम से एटीएम कार्ड नहीं रहने पर हिरासत में लेकर थाने लाये और पूछताछ शुरू की.

थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम लूट कांडों को लेकर पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. साथ ही रात्रि में दो चौकीदारों की डयूटी प्रत्येक एटीएम पर लगा दी गयी है. इसी क्रम में जब मैं दोपहर गश्ती पर निकला तो देखा की नमी चौक से साठी बाजार वाली मुख्य पथ में इंडिकैश एटीएम के अंदर बहुत भीड़ लगी थी, जब मैं अंदर गया तो देखा कि एटीएम गार्ड भी नहीं था और फिर भी भारी भीड़ लगी थी. जब सबकी एटीएम चेक किया तो इन सबों के हाथों में दूसरे के नाम के कार्ड पाये गये.

इसके बाद सभी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. जब उसके घर वाले या जिनके नाम से कार्ड है, यदि वे या उनके परिजन आयेंगे तो हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ दिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गार्ड नहीं रहने से एटीएम को बंद करवा दिया गया है. जब तक एटीएम गार्ड नहीं रहेगा, तबतक नहीं खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें