कुमारबाग में स्थानांतरित रैक प्वाइंट को लेकर बेतिया में शूटर बुलाने की भी सूचना, मर्डर का किया गया है प्लान
Advertisement
रैक प्वाइंट में गैंगवार की आशंका
कुमारबाग में स्थानांतरित रैक प्वाइंट को लेकर बेतिया में शूटर बुलाने की भी सूचना, मर्डर का किया गया है प्लान स्टेशन चौक स्थित एक दबंग के घर समेत कई मकान व होटलको पुलिस ने खंगाला बेतिया : कुमारबाग में स्थानांतरित रैक प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर गैंगवार की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है. […]
स्टेशन चौक स्थित एक दबंग के घर समेत कई मकान व होटलको पुलिस ने खंगाला
बेतिया : कुमारबाग में स्थानांतरित रैक प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर गैंगवार की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है. बेतिया में शूटरों के आने की गोपनीय सूचना पर पुलिस मंगलवार की शाम शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. एएसपी अभियान शिव कुमार राव के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस सबसे पहले स्टेशन चौक स्थित एक दबंग के घर छापेमारी की.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दबंग द्वारा रैक प्वाइंट पर वर्चस्व के लिए कुछ बाहरी व्यक्ति को बेतिया में बुलाया गया है. इसके बाद पुलिस स्टेशन चौक स्थित होटल मिलन व अन्य होटल में छापेमारी की. वहां विभिन्न कमरों की तलाशी ली गई. ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई. एसपी ने होटल में ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र आदि के बारे में जांच पड़ताल की. बाद में एएसपी रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे कॉलोनी में छापेमारी की गई. हालाकी छापेमारी के दौरान पुलिस को अभी तक कुछ नहीं मिला है. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, कुमारबाग ओपी प्रभारी राजीव कुमार रजक सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. खबर प्रेषण तक छापेमारी जारी है.
तनातनी मामले में 33 नामजद : बेतिया से कुमारबाग रैक प्वाइंट स्थानांतरित होने के बाद बर्चस्व को लेकर तानातनी के मामले में जीआरपी की ओर से 33 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 32 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विगत दिनों रैक लगने के बाद गुटबाजी सामने आने एवं आपसी तनातनी को लेकर पुलिस ने स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement