पुलिस को फोन पर जानकारी देने वाले को ही ग्रामीणों ने बताया साजिशकर्ता
Advertisement
दूध विक्रेता की गिरफ्तारी के विरोध में थाना घेरा, प्रदर्शन
पुलिस को फोन पर जानकारी देने वाले को ही ग्रामीणों ने बताया साजिशकर्ता जब्त संदिग्ध पदार्थ की फॉरेंसिक लेबोरेट्री में जांच का आदेश जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी करेंगे कांड का पर्यवेक्षण योगापट्टी : सूचना के आधार पर एक दूध विक्रेता को कथित मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को […]
जब्त संदिग्ध पदार्थ की फॉरेंसिक लेबोरेट्री में जांच का आदेश
जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी करेंगे कांड का पर्यवेक्षण
योगापट्टी : सूचना के आधार पर एक दूध विक्रेता को कथित मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर घेराव कर विरोध जताया. ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारियों ने बरामद संदिग्ध वस्तु की जांच के बाद ही कार्रवाई करने का आदेश दिया है. तब जाकर ग्रामीण वापस हुए.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या पुलिस को किसी ने सूचना दी कि कोइरगांव निवासी दूध विक्रेता रामानंद यादव अपने साथ झोले में मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. रामानंद उस समय होटलों व ग्रामीणों को दूध की आपूर्ति कर मच्छरगांवा से अपने घर जा रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस ने कथित नशीले पदार्थ के साथ रामानंद को गिरफ्तार कर लिया.
दूध विक्रेता रामानन्द यादव के पास से एक होर्लिक्स की शीशी में नशीला पदार्थ बरामद की गयी. इसी गिरफ्तारी को षडयंत्र बताते हुए शनिवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गये और विरोध जताया. ग्रामीण महिला पुरुषों में शामिल उप सरपंच अखिलेश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष ईश्वर दयाल यादव, छठू राम, आनन्द शंकर शर्मा, विनोद चौधरी, ओएनजीसी के रिटायर कर्मी खूबलाल यादव ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से वर्षों से जारी जमीनी विवाद की कानूनी लड़ाई में कामयाब नहीं होने पर दशकों से दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे रामानन्द यादव को षड्यंत्र कर के फसाने की साजिश से विरोधियों ने रच कर यह कुचक्र रचा है.
ग्रामीण सरोज देवी, सुंदरम देवी, शांति देवी, सुन्दरपति देवी आदि का कहना था कि पुलिस में फोन करने वाले को कैसे पता चला कि रामानन्द यादव नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप यह भी था गांव के त्रिवेणी महतो के घर दवा दे देने की बात कह कर धोखे से कथित नशीली दवा देने वाला अज्ञात व्यक्ति व पुलिस में में फोन करने वाला एक ही गिरोह का सदस्य है.
पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई का निर्णय : एसडीपीओ : प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जब्त समान की जांच होने तक आरोपित को हिरासत में रखने का आदेश है. ग्रामीणों को समझा बुझा कर लौटा दिया गया है. मामले की गहराई से छानबीन व वरीय पदाधिकारीगण के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी.
इधर एसडीपीओ रामानन्द कौशल ने कहा कि ग्रामीणों के सामूहिक आवेदन पूरे प्रकरण की गम्भीरता व गहराई से जांच हो रही है. इसमें जब्त सामान की जांच भी शामिल है. पूरे मामले में किसी प्रकार का षड्यंत्र पाए जाने पर सम्बन्धित दोषियों पर भी कड़ीकार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement