बेतिया : नौतन थाने के हरदीपट्टी गांव में शनिवार की सुबह विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, आसपास का इलाका धुएं से घिर जाने के कारण गांव में भगदड़ मच गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Bihar: One person has died and four people have been injured in an explosion in a house in Nautan area of Bettiah (West Champaran). Injured have been admitted to hospital. More details awaited. pic.twitter.com/R59ZiW1a6X
— ANI (@ANI) September 21, 2019
जानकारी के अनुसार, हरदी पट्टी गांव में शनिवार की सुबह अचानक जोरदार आवाज हुई. लोग अभी समझ पाते कि नुरैन मियां के घर के आसपास का क्षेत्र धुएं से घिर गया. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. गांव में भगदड़ मच गयी. कुछ देर बाद जब लोग नुरैन मियां के घर के पास पहुंचे, तो नुरैन का शरीर पूरी तरह काला हो गया था. साथ ही झुलसने से उसकी मौत हो गयी थी. वहीं, नुरैन के पड़ोसी अनारुल का घर विस्फोट के प्रभाव से ध्वस्त हो गया, जिससे मलबे में दब कर अनरुल, उसका पुत्र मेराज शब्बू आरा, मुख्तार मियां घायल हो गये. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे नौतन थानाध्यक्ष छानबीन में जुट गये हैं. विस्फोट बम का है या अन्य कारणों से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि नुरैन मियां वर्षों से पटाखा निर्माण का काम करता था. इसी दौरान विस्फोट हुआ है.