बेतिया : नॉन बैंकिंग कंपनी एमके सहायता समूह व एमके इंटरप्राइजेज जिले के सैकड़ों ग्राहकों का 10 करोड़ रुपये से अधिक लेकर फरार हो गयी. इससे गुस्साये ग्राहकों ने कंपनी के संचालक द्वारा संचालित सोफवा टोला स्थित वीके मॉल पर पथराव कर शीशा वगैरह फोड़ दिया. कंपनी का संचालक बसवरिया का मुकेश कुमार उर्फ गोलू अपने परिवार के साथ गायब है.
रविवार की सुबह नौतन प्रखंड के मध्य विद्यालय सोफवा टोला के प्रांगण में ठगी के शिकार दर्जनों ग्राहकों ने बैठक कर आगे की कार्रवाई आरंभ करने का निर्णय लिया. पीड़ितों ने बताया कि वह पुलिस में अपना आवेदन देंगे. बैठक में शामिल कुर्मी टोला निवासी मुन्ना कुमार, पिंटू कुमार, योगेंद्र समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि युवक ने सहायता समूह के नाम पर लोगों का खाता खुलवाना शुरू किया.
धीरे-धीरे उसने पूरे जिले में अपने एजेंट बहाल कर लिया. एजेंटों ने कुर्मी टोला, सोफवा टोला, बड़ौरिया, धुमनगर, बसवरिया, अांबेडकर नगर, छावनी व सनसरैया समेत दर्जनों गांवों में घूमकर लोगों से स्वयं सहायता समूह में डेली कलेक्शन और फिक्स डिपोजिट करवाना शुरू किया. चार साल में पैसा दोगुना होने का झांसा दिया. लोगों से 10 हजार से लेकर चार-चार लाख रुपये तक फिक्स डिपोजिट करवाया. ऐसे लोगों की संख्या सैकड़ों में है. इधर, एक सप्ताह पूर्व अचानक मुकेश कुमार उर्फ गोलू अपना कार्यालय बंद कर परिवार समेत फरार हो गया है.