Advertisement
जिला शिक्षा कार्यालय में युवती को पीटा
बेतिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में एक युवती की पिटाई हुई है. आरोप है कि युवती को लाठी से पीटा गया. इस दौरान डीईओ कार्यालय के कर्मी तमाशाबीन बने रहे. कोई बचाने नहीं आया. बाद में एक राहगीर महिला ने युवती को अस्पताल में दाखिल कराया. अस्पताल में भर्ती गौनाहा थाना क्षेत्र के […]
बेतिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में एक युवती की पिटाई हुई है. आरोप है कि युवती को लाठी से पीटा गया. इस दौरान डीईओ कार्यालय के कर्मी तमाशाबीन बने रहे. कोई बचाने नहीं आया. बाद में एक राहगीर महिला ने युवती को अस्पताल में दाखिल कराया. अस्पताल में भर्ती गौनाहा थाना क्षेत्र के पकड़ी बिसौली की पीड़िता गुड़िया कुमारी (22) ने मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि गुड़िया कुमारी के आवेदन के आलोक में साठी थाना क्षेत्र के हरनहिया बसवरिया निवासी रामायण राम, उसके भाई नारायण राम व पुत्र रत्नेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पिटाई का कारण गुड़िया द्वारा रामायण राम पर पूर्व में दर्ज केस बताया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुड़िया एक केस के सिलसिले में बेतिया न्यायालय में आई थी. न्यायालय का काम निपटा कर व टोला सेवक की बहाली के बारे में जानकारी लेने जिला शिक्षा कार्यालय में गई. गुड़िया ने पुलिस से बताया है कि उसे देखते ही आरोपी रामायण उसका हाथ पकड़ लिया.
खींच कर डीईओ कार्यालय में ले गया और लाठी से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. रामायण ने उसके साथ बदसलूकी भी की. इस दौरान कार्यालय के लोग तमाशबीन बने रहे. इसी बीच रामायण का बेटा रत्नेश और उसका भाई नारायण कुमार भी आ गए. वे दोनों भी उस पर टूट पड़े. घटना में गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गई. इस बीच उसका बैग गिर गया जिसमें पर्स था. आरोपितों ने पर्स में रखे सात सौ रुपये भी निकाल लिए. इसी दौरान एक राहगीर महिला आई और उसे बचाकर रिक्शे पर बैठा अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में वह नगर थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement