बेतिया :गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा देख स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक फरार हो गए. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद जाकर मरीजों का इलाज शुरू हो पाया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात नगर के जमादार टोला निवासी जरीना खातून की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों ने इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि बेहतर व समय से इलाज किया गया रहता तो शायद उनके मरीज की मौत नहीं होती.
हंगामा होते देख स्वास्थ्य कर्मी भाग खड़े हुए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. उसके बाद इलाज शुरू हो पाया. हालांकि डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि इलाज किया गया था. लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका.