24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज धमाके के साथ गिरा हाइटेंशन तार, कई घायल

साठी बाजार की घटना, मची भगदड़ साठी :हाईटेंशन विद्युत तार गिरते हुई जोरदार धमाके से एक बड़ा हादसा टल गया. इस क्रम में मची भगदड़ के कारण साठी बाजार में सैकड़ों लोगों की जान येन-केन प्रकारेण बच गयी. लेकिन इसको लेकर आधा घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. भगदड़ के कारण कई लोग घायल […]

साठी बाजार की घटना, मची भगदड़

साठी :हाईटेंशन विद्युत तार गिरते हुई जोरदार धमाके से एक बड़ा हादसा टल गया. इस क्रम में मची भगदड़ के कारण साठी बाजार में सैकड़ों लोगों की जान येन-केन प्रकारेण बच गयी. लेकिन इसको लेकर आधा घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. भगदड़ के कारण कई लोग घायल हो गये.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम सात बजे साठी बाजार में हाइटेंशन तार में आग पकड़ लिया और जोर का धमाका हुआ. लोग कुछ समझ पाते तबतक हाइटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गया. पहले तार बीएसएनएल एक्सचेंज के पास गिरा, यह देखकर लोग जान बचाकर भागने लगे, तब तक दुर्गा मंदिर के पास जोरदार आवाज के साथ तार टूट कर गिर गया.
दोनों तरफ से भागते लोग एक दूसरे से टकरा गये. चारों तरफ भगदड़-सी मच गई. इसी भगदड़ में कई लोग घायल भी हो गये. दुकानदार अपनी-अपनी दुकान छोड़कर भागने लगे. लोग कहते हैं कि ऊपर वाले की मेहरबानी से कोई बड़ी अनहोनी घटना नहीं हुई और बिजली सप्लाई बंद हो गयी.
वर्षों से लोग बाजार फीडर का पुराना और जर्जर तार बदलने की मांग कर रहे हैं. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से आज तक तार नहीं बदला गया. इस संदर्भ में नरकटियागंज बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि सोमवार से साठी बाजार के सभी जर्जर तार को बदलने का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि तार बदलने के बाद फीडर वाला काम भी जल्द आरंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें