बेतिया :शहर के नेपाली पथ से सोआ बाबू होते हुए संतकबीर चौक तक लगाये गये पेवर्स ब्रिक्स को उखड़वाया गया. इसकी जांच नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने की थी और जांच में घटिया कार्य पाते हुए उन्होंने आपत्ति जतायी थी. उनकी ओर से बताये गये अमानक निर्माण के मद्देनजर ही नये सिरे से पेवर ब्रिक्स लगाया जाना है.
Advertisement
उखड़वाये गये नेपाली पथ से सोआ बाबू चौक तक पेवर ब्रिक्स
बेतिया :शहर के नेपाली पथ से सोआ बाबू होते हुए संतकबीर चौक तक लगाये गये पेवर्स ब्रिक्स को उखड़वाया गया. इसकी जांच नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने की थी और जांच में घटिया कार्य पाते हुए उन्होंने आपत्ति जतायी थी. उनकी ओर से बताये गये अमानक निर्माण के मद्देनजर ही नये सिरे […]
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया की सख्ती के बाद सत्यनारायण पेट्रोल पम्प से संत कबीर चौक तक में पेवर्स ब्रिक्स लगाने की 24.82 लाख की योजना में गड़बड़ी सुधार का असर दिखने लगा है.
सभापति के निर्देश पर पहुंचे साइट इंचार्ज व जेई सुजय सुमन ने बिना लेवलिंग वाले पेवर ब्रिक्स को उखड़वा कर सही माप व लेबल के साथ निर्धारित कलर मैचिंग के अनुसार लगाने के निर्देश दिये एवं कार्य शुरू कराया. इस मौके पर अपने दल बल सहित संवेदक नोमानुर रसीद भी मुस्तैद रहे. जेई सुजय सुमन ने बताया कि लेवलिंग सही करने के बाद नाले की ओर ढाल बनाने का निर्देश दिया गया है. ताकि औसतन 12 फीट की चौड़ाई में लगने वाले पेवर ब्रिक्स पर कभी जल जमाव की स्थिति नहीं बन सके.
इधर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि सिर्फ मानक स्तर का निर्माण हीं नहीं, बल्कि उसके तय समय सीमा तक व्यवस्थित व दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भी सभी की ही है और आगे भी होगी. इसमें किसी तरह की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement