बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाएं बदलने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसमें 50 और जीएनएम और एएनएम बहाल किये जायेंगे. इसको लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने अस्पताल को बेहतर रूप से संचालित करने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें डीएम से 50 जीएमएम व एएनएम की पदस्थापन की मांग की है. अस्पताल अधीक्षक ने लिखा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 192 जीएनएम का पद विभागीय स्तर से सृजित होने के लिए सूचित किया गया है.
लेकिन फिलवक्त मात्र 26 जीएनएम कार्यरत हैं. इससे अस्पताल का कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया है कि 26 जीएनएम को सभी वार्डों में भी तैनात किया गया है. जबकि आपात कक्ष में जीएनएम और एएनएम की काफी कमी महसूस हो रही है और इनका कार्य किसी तरह कराई जा रही है.
अस्पताल अधीक्षक ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि मरीजों के हितों एवं संस्थान के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए कम से कम 50 जीएनएम व एएनएम कर्मियों की पदस्थापना प्रतिनियुक्ति संस्थान में विभागीय स्तर से नियुक्ति होने तक निर्देशित करने की कृपा की जाए. ताकि अस्पताल का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके.