28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक जिंदाबाद व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाला गिरफ्तार

बेतिया : व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक ग्रुप बनाकर उसका संचालन करने और देशविरोधी पोस्ट डालने के आरोप में यहां एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक शहर का नाजनी चौक निवासी सद्दाम कुरैशी (22) है. सद्दाम पर पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भारत विरोधी और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर […]

बेतिया : व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक ग्रुप बनाकर उसका संचालन करने और देशविरोधी पोस्ट डालने के आरोप में यहां एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक शहर का नाजनी चौक निवासी सद्दाम कुरैशी (22) है. सद्दाम पर पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भारत विरोधी और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर देश की अखंडता व एकता को तोड़ने के प्रयास का आरोप है. पुलिस ने उसके पाकिस्तान से संबंध होने की जांच भी शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि सद्दाम कुरैशी पाकिस्तान जिंदाबाद ग्रुप का एडमिन था. साइबर सेनानियों की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह को साइबर सेनानी (आम नागरिकों) ने सूचना दी कि सद्दाम कुरैशी पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा है.
इसके जरिये नवयुवकों को जोड़कर भारत विरोधी भावना भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष व तकनीकी सेल के अधिकारियों ने जब छानबीन शुरू कीतो मालूम चला कि इस ग्रुप का एडमिन सद्दाम कुरैशी है. सद्दाम को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इस ग्रुप के सदस्यों की गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें