लौरिया : लौरिया-रामनगर मार्ग में डायवर्सन बह जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दो पहिया और 3 पहिया वाहनों का परिचालन चांडाल चौक के रास्ते हो रहा है. यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक गैस भरा ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली संकीर्ण रोड में प्रवेश कर गया. इससे दोनों गाड़ी सड़क पर ही मिट्टी में धंस गई. इसी बीच देवराज के देऊरवा गांव की मसूद अंसारी की गर्भवती पत्नी टेम्पू पर लौरिया हॉस्पिटल आ रही थी. चांडाल चौक मार्ग में जाम रहने से आवागमन बाधित हो गया था.
Advertisement
जाम में फंसी महिला ने ऑटो में पुत्र को जना
लौरिया : लौरिया-रामनगर मार्ग में डायवर्सन बह जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दो पहिया और 3 पहिया वाहनों का परिचालन चांडाल चौक के रास्ते हो रहा है. यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक गैस भरा ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली संकीर्ण रोड में प्रवेश कर गया. इससे दोनों गाड़ी सड़क पर ही मिट्टी […]
इधर गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से परेशान थी. वहीं एएनएम रंजू कुमारी अपने सेंटर पर जा रही थी, उसे स्थानीय पुलिस ने रोककर गर्भवती महिला के पास भेजा. महिला ने टेम्पू में ही बच्चे को जन्म दिया और पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटवाकर टेम्पू को अस्पताल भेजा गया. जहां अस्पताल परिसर के बाहर ही टेम्पू में नर्स मंजू, मनीलाल और ललिता कुमारी ने नाड़ काटकर जच्चा-बच्चा को वार्ड में लाया. महिला को पुत्र हुआ है और दोनों स्वस्थ हैं.
चोरी के प्रयास में दो गिरफ्तार: बेतिया: मुफस्सिल पुलिस ने मंशा टोला स्थित एक मस्जिद में चोरी के प्रयास करते दो युवकों को दबोच लिया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंशा टोला निवासी कोहिनूर मियां व साहिल उर्फ मुन्ना मियां को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की रात दोनों एक मस्जिद में चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement