तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं हो सका तकनीकी गड़बड़ी में सुधार
Advertisement
4.45 घंटे रुकी रही डेमू
तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं हो सका तकनीकी गड़बड़ी में सुधार सुबह में 7.40 बजे पहुंची ट्रेन रिलीफ इंजन के आने पर 12.25 बजे खुली मझौलिया : नरकटियागंज से सीतामढ़ी तक जाने वाली डेमू ट्रेन नंबर 75236 के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी हो गयी. इस कारण यह ट्रेन 4 घंटा 45 मिनट मझौलिया रेलवे […]
सुबह में 7.40 बजे पहुंची ट्रेन रिलीफ इंजन के आने पर 12.25 बजे खुली
मझौलिया : नरकटियागंज से सीतामढ़ी तक जाने वाली डेमू ट्रेन नंबर 75236 के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी हो गयी. इस कारण यह ट्रेन 4 घंटा 45 मिनट मझौलिया रेलवे स्टेशन पर रुक रही. 4 घंटे 45 मिनट ट्रेन के रुकने से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा. सीतामढ़ी तक जाने वाले यात्री खासे परेशान रहे.
बहुत से यात्रियों को निजी सवारियों से यात्रा करनी पड़ी. इस क्रम में दूर जाने वाले महिलाओं एवं बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सहायक स्टेशन मास्टर ने बताया कि पूर्वाह्न 7: 40 बजे डेमू ट्रेन मझौलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची. डेमू के चालक के अनुसार इंजन में तकनीकी गड़बड़ी होने से ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही.
रेलवे विभाग की ओर से रेलवे के मिस्त्री के आने पर भी इंजन की तकनीकी गड़बड़ी में सुधार नहीं हो सकी. रेलवे के बड़े अधिकारियों के आदेश पर रिलीफ इंजन के स्टेशन पहुंचते ही 12 :25 बजे डेमू ट्रेन इस स्टेशन से खुली. जानकार बताते हैं कि जब तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी थी. तब तक कोई भी ट्रेन मुजफ्फरपुर तरफ जाने वाले नहीं आई. स्टेशन मास्टर बच्चा राम ने बताया कि दूरभाष पर बताया कि वे बाहर ट्रेनिंग में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement