मैनाटांड़ : प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मिलने वाली राशि का दुरुपयोग करने वाले लाभुकों को प्रखंड प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज के निर्देश पर 63 लोगों को थाना के माध्यम से लाल नोटिस तमिला कराई गई थी. लेकिन लाल नोटिस लेने के बाद भी लाभुक घर नहीं बनाये हैं. ऐसे में उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर कर साढ़े अठारह प्रतिशत ब्याज के साथ राशि वसूल करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह जानकारी बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा एवं आवास पर्यवेक्षक आनंद कुमार सुमन ने दी. इनलोगों ने बताया कि आवास योजना के तहत मिलने वाली प्रथम किस्त की राशि का दुरुपयोग करने वाले लाभुकों को घर बनाने के लिए निर्देशित दिया गया था. उन्हें उजला नोटिस देकर समय घर बनाने के लिए कहा भी गया था. लेकिन उन लोगों द्वारा समय पर घर नहीं बनाया गया.
इससे सरकार की महत्वपूर्ण योजना की सफलता में बाधा उत्पन्न हो रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों के पास अपना आवास हो, इसलिए उन्हें राशि मुहैया कराई गई थी. प्रखंड क्षेत्र के सोलह पंचायतों के ऐसे 63 लाभुकों को चिह्नित किया गया है. वैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिन्होंने आवास राशि का पैसा उठा कर दुरुपयोग किया है.