नरकटियागंज : नगर के प्रकाश नगर स्थित एक घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार की है. धराया युवक प्रकाश नगर निवासी विजय कुमार है.
मामले में प्रकाश नगर निवासी बेबी देवी ने एक आवेदन शिकारपुर थाना में दिया है. बताया है कि वह बाजार में सब्जी बेच रही थी. इसी दौरान विजय कुमार उसके घर में घुसकर मोबाइल और 50 हजार रुपया चोरी करके भाग गया. शिकारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया की युवक को मुहल्लेवासी पकड़ कर पुलिस को सूचना दी थी.