21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौरिया में शौच के लिए जा रही किशोरी से रेप

पंचायती कर मामले को दबाने का किया गया था प्रयास लौरिया : थानाक्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ रेप का मामला आया है. गांव के ही एक युवक ने पीड़िता के साथ उस समय रेप की वारदात को अंजाम दिया, जब वह शौच के लिए सरेह की ओर जा रही थी. मामले […]

पंचायती कर मामले को दबाने का किया गया था प्रयास

लौरिया : थानाक्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ रेप का मामला आया है. गांव के ही एक युवक ने पीड़िता के साथ उस समय रेप की वारदात को अंजाम दिया, जब वह शौच के लिए सरेह की ओर जा रही थी. मामले में पीड़िता के पिता के आवेदन पर पुलिस आरोपित लड्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गयी है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया हॉस्पिटल में भेजा गया है.
घटना 11 जून की बतायी जा रही है. पीड़िता के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी बेटी बीते 11 जून को एक बजे दिन में शौच करने के लिए सरेह में जा रही थी. इसी दौरान लड्डू साह जबरदस्ती पकड़कर एक खाली पड़े घर में ले जाकर दुष्कर्म किया. उसके चिल्लाने पर वहां उसकी मां और दादी पहुंची. उसने बताया कि लड्डू ने उसके साथ गलत किया है. आरोप है कि इस मामले को लेकर पंचायती के द्वारा दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाहर से घर पहुंचने के बाद पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन दिया.
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें