बेतिया : उतर बिहार में जारी एईएस के कहर के बीच बेतिया में भी चमकी बुखार का एक मरीज पाया गया है. इसकी पुष्टि गर्वनमेंट मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. विनोद प्रसाद ने भी की है. अस्पताल में भर्ती पीड़ित बच्चे की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया निवासी चोकट मांझी के छह वर्षीय पुत्र बलवीर कुमार के रूप में हुई है.
बालक को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा बालक का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे में चमकी बुखार का लक्षण पाया गया है . इसका इलाज किया जा रहा है .

