थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर खुलेआम बिक रही थी शराब
Advertisement
पोखरा चौक से 140 पाउच के साथ तस्कर समेत दो धराये
थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर खुलेआम बिक रही थी शराब नरकटियागंज : शिकारपुर थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर पोखरा चौक के पास अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर रखी गई देसी शराब के 140 पाउच के […]
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर पोखरा चौक के पास अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर रखी गई देसी शराब के 140 पाउच के साथ शराब तस्कर मनोज पटेल व शराब पीने के आरोप में वार्ड सात निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ मो. निसार स्वयं कर रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि पोखरा चौक के समीप अवैध शराब की बिक्री की जा रही है.
मंगलवार की देर शाम शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मुस्कान चिकन हाउस के बगल में एक मीट भूंजा की दुकान में बाल्टी में देशी शराब का पाउच रखकर बिक्री करते हुए मनोज पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं शराब पीने के आरोप में सुनील कुमार नाम के एक शराब पीने के आरोपित को पकड़ा गया. छापेमारी टीम में एसआई वाल्मीकि सिंह, एएसआई सीएस प्रसाद, समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement