30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीना बाजार रोड की 150 से अधिक दुकानें ध्वस्त

बेतिया : शहर में आलोक भारती चौक से मीना बाजार सब्जी मंडी होते हुए हॉस्पिटल के पीछे पथरी घाट तक रोड के किनारे कब्जा करनेवालों के लिए गुरुवार का दिन शामत भरा रहा. प्रशासनिक कहर इनपर टूटा और देखते ही देखते इनके निर्माण पर जेसीबी चला दी गयी. पटरी पर हुए निर्माण जहां ढहा दिये […]

बेतिया : शहर में आलोक भारती चौक से मीना बाजार सब्जी मंडी होते हुए हॉस्पिटल के पीछे पथरी घाट तक रोड के किनारे कब्जा करनेवालों के लिए गुरुवार का दिन शामत भरा रहा. प्रशासनिक कहर इनपर टूटा और देखते ही देखते इनके निर्माण पर जेसीबी चला दी गयी. पटरी पर हुए निर्माण जहां ढहा दिये गये, वहीं झोपड़ियों, गुमटियों और चचरी की अस्थायी दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया. सुबह के 11 बजे से शाम तक चले इस अभियान के बाद यह सड़क जहां काफी चौड़ी दिखी. वहीं राहगीरों को भी काफी सहूलियत हुई.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की तिथि तय की गई थी. इसके पूर्व माइकिंग कराकर खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी भी दी गई थी. इसका असर रहा कि सुबह नौ बजे से खुद ही लोग अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिये. वहीं ज्यादातर अतिक्रमणकारी अपनी दुकान खाली कर चुके थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की बाधा नहीं आये, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां काफी चुस्त-दुरुस्त दिखी. जिससे अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली. इसको लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का आलम रहा. इस दौरान कहीं शेड व सीढि़यां टूटीं. वहीं सड़कों के दोनों तरफ लगे ठेले, अवैध दुकानों, गुमटी एवं अवैध बैनर होर्डिंग के लगे पोस्टो को हटाया गया. इतना ही नहीं अस्थायी रूप से सड़क किनारे बनाये गए झोपड़ी व गुमटियों को भी हटाया गया.
इस क्रम में प्रशासन की ओर से दो जेसीबी का भी प्रयोग किया गया. हालांकि कहीं-कहीं प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती भी दिखानी पड़ी. अतिक्रमण हटाते देख कुछ लोग खुद से अपना अतिक्रमण हटाने लगे. मौके पर सदर बीडीओ बसंत सिंह, सीओ रघुबीर प्रसाद, जेई सुजन सुमन, नप कर्मी मोजम्मिल हुसैन समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे.
हॉस्पिटल तक फोर लेन बनाने की है योजना : 550 करोड़ से 25 एकड़ में बन रहे निर्माणाधीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और 45 करोड़ से रमना में बन रहे ऑडिटोरियम तक सुगम आवागमन के लिए फोर लेन रोड बनाने की योजना डीएम ने बनाई है. यह फोर लेन बेतिया-अरेराज रोड के बरवत सेना से टाउल हाल, स्टेडियम होते हुए मेडिकल कॉलेज पथरी घाट तक जायेगी. इसी का डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी को लेकर रोड से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें